मेकअप एक ऐसा प्रोफेशन है जिसे आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग चुन रहे हैं फिर चाहे महिला हो अथवा पुरुष दोनों ही इस प्रोफेशन में समान रुप से काम कर रहे हैं और दोनों को ही समान रुप से सफलता भी मिल रही है। लेकिन फिर भी जब बात करियर के रुप में मेकअप को चुनने की आती है तो ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है उन्हें इस फिल्ड में क्यों जाना चाहिए? हर किसी की अपनी अलग-अलग वजह होती है। https://www.meribindiya.com/hindi/how-to-choose-make-as-a-career-options/